Tuesday 16 August 2016

शहीद 🚩

#शहीद

लाड़ला वो सबका ,
था सब से छोटा ,
वर्दी में गया था,
तिरंगे में लौटा .

पर उसकी भौंह पर ,
फक्र ज्यों का त्यों है .
बस एक दुख है
ये आंखें बंद क्यों हैं ?

क्या बचपन के जैसे
मज़ाक कर रहा है ये ,
धड़कते धड़कते दिल
सवाल कर रहा है ये .

लो बता ही दिया उसके
साथियों ने मुझको .
रोक सा दिया इन धड़कती
धड़कनों को.

आन्सू तो आए, पर रोना ना आया ,
लगा जैसे बहुत कुछ अभी मैने पाया .
मेरे दुख और सुख में समर* हो गया ,
मेरा बेटा मर के अमर हो गया .

देश को दिया है कुछ , मैं गर्व में रहूंगा .
मैं सारी दुनिया से अभिमान से कहूंगा ..

वो था प्यारी लोरी ,
राष्ट्र गीत हो गया .
मेरा इकलौता बेटा
शहीद हो गया .

आयुष :)
*समर - युद्ध, सन्ग्राम

Thursday 11 August 2016

पढाई 📚

काश दुनिया आगे आई ना होती,
काश ज़िंदगी में पढ़ाई ना होती।
ना होता ये डिग्री, ये कॉलेज का झंझट,
ना कोचिंग ना ट्यूशन ना स्कूल का झंझट।
ना कुछ कर गुज़रने की इच्छा होती,
ना होता सफलताएं पाने का झंझट।
गर होनी ही थी, तो एक
जैसी होती,
शहर गांव कस्बों में एक जैसी होती।
नहीं जाना पड़ता फ़िर सब से बिछड़ कर,
शहर में ना बसता मैं घर से पिछड़ कर।
मां रहती, सब रहते, और मैं भी रहता,
मैं सारी तकलीफें उन्हें जाकर कहता।
पढ़ाई लिखाई में घर नहीं बिरसता,
यूं कुछ शब्द कहने को मन नहीं तरसता।
जो उनके लिये करने का सोचा है मैंने,
वो उनके ही संग रह कर मैं करता।
जो लिख लिख के करता हूँ खुद से मैं बातें,
वो सब उनको बताकर करता।
कोई मेरी बातों को 'ऊपर' पहुंचा दो,
पढ़ाई संग मुझे मेरे घर पहुंचा दो।
:)