Wednesday 7 June 2017

कहानियां ..

बहुत हैं कहानियां  लोगो को बताने ,
चले बस तो मैं सारी गा कर सुनाऊँ,
मिले तो मुझे  कोई क़दरदान ज़रा
मुस्कान का मुखौटा उतार कर दिखाऊं।

गीत भी संगीत भी सब साथ है यहाँ ,
मीत भी मिले तो वो बातें सुनाऊँ ,
जो बिन बोले मेरे हाल ये समझ ले,
उसे मैं बिठा के , हाल - ए - दिल सुनाऊँ .....

कि किस्सों में मेरे  ज़रा पागलपन है,
सुनाते सुनाते मैं मन मन मुस्काऊँ .....
मिले तो कोई ज़रा पागल सा मुझको ,
बिना माथा पीटे जिसे मैं समझा पाऊं ...

ये बारिश ये मौसम तो हैं बस बहाने,
मैं तो धूप  में भी  ये किस्सा सुनाऊँ ,
मिले तो मुझे  कोई क़दरदान ज़रा
मुस्कान का मुखौटा उतार कर दिखाऊं।

- आयुष :')


1 comment:

Liked it ?? Do Let me also know that ;) do like and comment..